अशोक अरोरा जी का जन्म 1953, 9 मई को हुआ था । सन् 2013 मई 31 को सेवानिवृत्त होने
के पश्चात् अपना अधिकतर समय कविता लिखने में ही व्यतीत करते थे । SAS का एग्जाम सन्
1980 में पास किया था; जिसमें पूरे भारत में अव्वल स्थान प्राप्त किया था । CDA में
सरकारी नौकरी की थी । अपनी जिन्दगी में कभी बीमार नहीं पड़े परन्तु अचानक ही 5 जुलाई
को सुबह सैर करने के पश्चात् घर पर आए तो अचानक सर दर्द हुआ और पता चला कि ब्रेन हेमरेज
हो गया । दूसरों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते थे । अपनी लाइफ में पूरी नौकरी दिल्ली में
की थी । सुबह 4 बजे उठकर नहा-धोकर पूजा-पाठ करते थे । रोज गीता का पाठ करते थे ।
मंगलवार को हनुमान जी का व्रत रखते थे । बच्चों व बच्चों के बच्चों को बहुत प्यार करते थे ।
ऑफिस में समय से जाना, ऑफिस के बहुत ही करीब थे I सबका सम्मान करते थे और ऑफिसर भी
उनका बहुत सम्मान करते थे । फैमिली में सभी से प्यार करते थे । उनकी फैमिली में ये केवल तीन
भाई थे । अशोक जी सबसे बड़े बाकी दोनों भाई वेल सेटल्ड हैं । अपनी-अपनी फमिली में खुश हैं
। माँ हैं जो अभी 90 वर्ष के करीब हैं । आस-पड़ौस सभी से अच्छी मुलाकात थी । अपने दोस्तों
के साथ भी बहुत ही मिले जुले थे I सबसे बड़ी बात यह है कि खुश मिजाज थे । सभी से
हँसी-खुशी बोलना, पल भर में सभी को अपना बना लेते थे । अपने परिवार में भी (खानदान)
सभी उनसे बहुत खुश रहते थे । अपने ससुराल में भी अपनी ख़ास जगह बना रखी थी ।